farrukhabad news:चोरों ने आर्यावर्त बैंक को बनाया निशाना
फर्रुखाबाद (farrukhabad news) के शमसाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने रात में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में घुसकर चोरी की.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:शमसाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों सुस्त पुलिसिंग के चलते चोरों की बल्ले बल्ले है।आए दिन कोई न कोई चोरों के निशाने पर आ रहा है।चोर कितने बेखौफ हो चुके हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात उन्होंने आर्यावर्त बैंक में ही धावा बोल दिया।Farrukhabad news
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के किसरोली गाँव में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में गुरुवार सुबह जब बैंक कर्मी पहुँचे तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए।अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। शाखा प्रबंधक अजय त्रिपाठी ने बैंक में चोरी की सूचना पुलिस को दी।मौक़े पर सीओ राजवीर सिंह, थाना अध्यक्ष आर के रावत सहित थाने की पुलिस टीम पहुँची।Farrukhabad news
शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोर पीछे दीवाल में लगी खिड़की की सरिया काटकर अंदर घुसे हैं।बैंक से चार सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, हार्डडिस्क,इंटरनेट यूज में आने वाला मॉडम और राउटर चोर ले गए हैं।
बैंक में रखी हुई सेफ (तिजोरी) का बाहर से लगा ताला चोरों ने तोड़ा है लेक़िन अंदर लगे लॉक नहीं खोल पाए हैं।जिसके चलते उसमें रखा हुआ 13 लाख से ज्यादा की नगदी बच गई है।