
farrukhabad news:चोरों ने आर्यावर्त बैंक को बनाया निशाना
On
फर्रुखाबाद (farrukhabad news) के शमसाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने रात में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में घुसकर चोरी की.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:शमसाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों सुस्त पुलिसिंग के चलते चोरों की बल्ले बल्ले है।आए दिन कोई न कोई चोरों के निशाने पर आ रहा है।चोर कितने बेखौफ हो चुके हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात उन्होंने आर्यावर्त बैंक में ही धावा बोल दिया।Farrukhabad news

शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोर पीछे दीवाल में लगी खिड़की की सरिया काटकर अंदर घुसे हैं।बैंक से चार सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, हार्डडिस्क,इंटरनेट यूज में आने वाला मॉडम और राउटर चोर ले गए हैं।
बैंक में रखी हुई सेफ (तिजोरी) का बाहर से लगा ताला चोरों ने तोड़ा है लेक़िन अंदर लगे लॉक नहीं खोल पाए हैं।जिसके चलते उसमें रखा हुआ 13 लाख से ज्यादा की नगदी बच गई है।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Nov 2025 18:01:36
बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध में मौत की सजा सुनाई है....
