UP:अपरहण के बाद मासूम की हत्या..शौचालय के टैंक से बरामद हुआ शव.!
यूपी के फर्रुखाबाद में दो दिन पूर्व अपहृत हुई बच्ची का शव गुरुवार को पुलिस ने एक शौचालय के टैंक से बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फर्रुखाबाद:यूपी में अपराध चरम सीमा को पार कर गया है।वर्तमान में प्रदेश के हालात जंगलराज में तब्दील हो गए हैं।चारों तरफ़ से हर दिन लूट, हत्या, अपरहण रेप, गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्या जैसी खबरें थोक के भाव में आ रहीं हैं।जिलों और रेंज में तैनात अफ़सर मलाई काटने में व्यस्त है, इधर अपराधी बेलगाम हो गए हैं।ताज़ा मामला फर्रुखाबाद ज़िले का है,जहाँ एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है।घटना के बाद से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।Up news
घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है जहाँ बीते 13 अक्टूबर को घर के बाहर से लापता हुई मासूम बालिका का शव बोरी में भरा हुआ पड़ोस के ही एक अध्यापक के शौचालय टैंक से बरामद हुआ है।पुलिस नें रिटायर्ड शिक्षक के पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव को कोरोना ने जकड़ा..पत्नी सहित मेदांता में भर्ती.!
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी समरपाल प्रजापति की 10 वर्षीय पुत्री आकांक्षा घर के बाहर से अचानक गायब हो गयी थी।परिजनों नें काफी तलाश की लेकिन बच्ची के न मिलने पर अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिए जाने का शक जताते हुए कोतवाली मोहम्दाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस नें बच्ची की तलाश शुरू की।Farrukhabad girl murder news
पुलिस नें आकांक्षा के पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक सुरेश चन्द्र के शिक्षक पुत्र चन्द्र शेखर को शक के आधार पर हिरासत में लिया|जिसके बाद चंद्रशेखर की निशानदेही पर बच्ची का शव घर में बने शौचालय टैंक से बरामद किया।Farrukhabad kidnapping murder
बालिका का शव बरामद होनें से सनसनी फैल गयी है।पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज हुई थी, ग़ायब बच्ची अपने साथ मोबाइल ले गई थी, आरोपी ने उसी मोबाइल से बीते दिन परिजनों को फोन कर पाँच लाख की फिरौती माँगी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली।Murder in farrukhabad
सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने घटना की बात कबूलते हुए बताया है कि वह बच्ची को सड़क किनारे से उठा कर अपने साथ ले गया था।और उसी दिन बच्ची की हत्या कर दी थी।इसके बाद पांच लाख की फिरौती की माँग की थी।एसपी ने बताया कि इस कार्य में आरोपी के पिता और पत्नी ने भी मदद की थी।इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।