
Farrukhabad news:प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर चटक रहे आरे,एसडीएम ने पकड़ा
ज़िले में इन दिनों प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान जोरों पर है, लड़की ठेकेदार स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इस जरायम को धड़ल्ले से कर रहें हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:ज़िले में इन दिनों प्रतिबंधित हरे पेड़ो का अवैध काम करने वाले माफियाओं का काम जोरों पर है।धड़ाधड़ हरे पेड़ो पर आरे चलाए जा रहें हैं।वन विभाग औऱ स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के बगैर ये सम्भव नहीं है।जब कोई शिकायत करता है या मीडिया के माध्यम ख़बर पहुँचती है तो पुलिस औऱ वन विभाग की टीम कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को दबा देती है।farrukhabad news

मंगलवार को शमसाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत सड़क पर जा रहे अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को उपजिलाधिकारी कायमगंज सुनील यादव ने पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुुर्द किया।थानाध्यक्ष आर के रावत ने बताया अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को उपजिलाधिकारी द्वारा पकड़ा गया है जिसको पकड़कर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में लाया गया है सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है टीम के बीट इंचार्ज मुरारीलाल ने लकडी ठेकेदार राकेश कुमार पुत्र रामनाथ निवासी हंसापुर गौराई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि दो दिन पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत इसी तरह प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान चल रही थी।इस खबर को युगान्तर प्रवाह ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसके बाद वन विभाग औऱ स्थानीय थाने की पुलिस मौक़े पर पहुँची थीं और लकड़ी को सीज करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा कायम किया था।

