
UP:दो भाइयों ने मिलकर कर दी चचेरे भाई की हत्या..हत्यारोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा..!
On
यूपी के भदोही ज़िले से बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है..यहां दो भाइयों ने मिलकर अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
क्राइम डेस्क:अंधविश्वास में जान लेने का मामला कोई नया नहीं है।अक्सर ऐसे मामले सुनने में आते रहते हैं।ऐसा ही एक मामला यूपी के भदोही ज़िले में हुआ है।यहां दो भाइयों ने मिलकर अपने चचेरे भाई की सिर्फ़ इस लिए हत्या कर दी कि उन्हें शक था कि उनका चचेरा भाई तंत्र विद्या का प्रयोग कर उनके परिवार की सुख शांति छीन रहा है। (bhadohi news)

जानकारी के अनुसार भदोही (bhadohi) ज़िले के भदोही कोतवाली के बहरिया गांव में बुधवार को 55 वर्षीय महावीर प्रजापति को उसके चचेरे भाई शिव शंकर और दया शंकर ने हॉकी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।इस घटना के बाद दोनों फरार होने की तैयारी में थे।लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष-बड़े बड़े नामों को पछाड़ते हुए 'आशीष' कैसे हुए सफ़ल..जानें.!

Tags:
Related Posts
Latest News
06 Nov 2025 23:55:05
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल में मरीजों से इलाज के नाम पर धन उगाही करने वाले चार दलालों को...
