
फतेहपुर:भू माफियाओं को नेताओं का संरक्षण..संकट में अधिवक्ता दिलीप चन्द्र त्रिवेदी..!

On
इन दिनों फतेहपुर में भूमाफियाओं का बोलबाला है..जब जिसकी ज़मीन चाही कब्जा ली..इन दिनों शहर के चौक स्थित एक मकान और दुकान में कब्ज़े को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:इन दिनों फतेहपुर जनपद ज़मीनों पर हो रहे ज़बरन अवैध कब्जों को लेकर कुख्यात हो गया है।केवल सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों पर ही ज़मीन कब्ज़ा लेने के आरोप नहीं है।दूसरे दलों के जनप्रतिनिधि और नेता भी सत्ता धारी दल के नेताओं के गठजोड़ से ज़बरन ज़मीन क़ब्जा लेने का गंदा खेल रहें हैं।Fatehpur news

अधिवक्ता दिलीप चन्द्र त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित सत्ता पक्ष से जुड़े एक नेता व कुछ अन्य लोगों पर सीधा आरोप लगाया है कि उनकी खरीदी हुई प्रॉपर्टी पर ये लोग ज़बरन कब्जा करना चाह रहें हैं।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से कई बार की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।Fatehpur land mafiya list

Tags:
Related Posts
Latest News
13 Oct 2025 01:19:27
Fatehpur News: फतेहपुर जिले में सरकार की तबादला नीति के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात ग्राम...