UP Election 2022:कैराना में बिना नम्बर वाली कार में मिली EVM सपा प्रत्याशी की बहन ने पकड़ा जमकर हुआ हंगामा
गुरुवार को पहले चरण के चुनाव में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.चुनाव के साथ ही वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कैराना में गुरुवार देर रात बिना नम्बर प्लेट की एक कार में ईवीएम मिलने से हंगामा हुआ है. UP Election 2022 Kairana EVM Controversy
Up Election 2022:यूपी में गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ.कुछ एक घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ कंही से भी कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं आई.लेकिन गुरुवार देर रात ही ईवीएम मशीन को लेकर कैराना में हंगामा हो गया.
क्या है पूरा मामला..
दरअसल गुरुवार रात कैराना में एक बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी में कुछ लोगों ने ईवीएम रखी हुई देखी.जिसके बाद उन्होंने कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को फ़ोन से मामले की सूचना दी.इकरा के साथ सपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँचें.औऱ विरोध किया.एसडीएम भी मौके पर पहुँचें. UP Election 2022
क्या कहा जिला प्रशासन ने..
शामली जिले के एडीएम संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि कैराना के जोनल मजिस्ट्रेट एमपी सिंह की गाड़ी में यह EVM रखी हुई थी जोकि एक रिजर्व ईवीएम थी. गाड़ी में बैठे लोगों ने मेरठ के एक होटल में खाना खाने के लिए गाड़ी रोकी थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने EVM देख ली. एडीएम के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि यह चुनाव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. EVM Controversy Kairana