Unnao Fatehpur Chaurasi Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पाँच की मौत.!
On
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार रात एक भयंकर सड़क हादसा हो गया।जिसमें मौक़े पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहें हैं। unnao fatehpur chaurasi road accident letest news
Unnao Road Accident: गुरुवार रात उन्नाव में एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने दो बाइकों औऱ एक साइकिल में सवार लोगों को रौंद दिया।जिसके चलते पांच लोगों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया।

घायलों में मोहित निवासी एक्सिया थाना माधौगंज हरदोई और दीपक निवासी बद्रीपुरवा फतेहपुर चौरासी को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। (Unnao Latest News Fatehpur 84)
एसओ सन्तोष कुमार ने युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए बताया कि मौक़े पर पुलिस बल के साथ पहुँचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।हादसे में पाँच लोगों की मौत हुई है। unnao road accident tha fatehpur chaurasi unnao latest news today
Tags:
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
