UP News:यूपी के चोरों का जिगरा देख आप वाह..कहने को मजबूर हो जाएंगें

On
यूपी के बरेली ज़िले (Bareilly News) में चोरों ने उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) की रोडवेज बस (Roadways Bus) दिनदहाड़े बस स्टॉप से पार कर दी.बस चोरी की खबर से लखनऊ तक हड़कम्प मच गया.आनन फानन में बस चालक को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के चोर किस क़दर कलेजे के मजबूत हैं.आप इस खबर को पढ़कर अंदाज़ा लगा सकते हैं.साइकिल, बाइक, कार की चोरी होना तो आम बात है.लेकिन कोई आप से बताए कि बस चोरी हो गई है तो थोड़ा अजीब लगेगा.रुकिए जरा इतना ही नहीं अभी आपको औऱ झटका लगेगा जब यह पता चले कि बस सरकारी है औऱ दिनदहाड़े बस स्टॉप (Bareilly Roadways Bus Stop) से ही चोरी कर ली गई.यक़ीन नहीं हो रहा है न, लेक़िन ऐसा हुआ है यूपी के बरेली ज़िले में जहाँ दिनदहाड़े उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC Bus) की रोडवेज बस को चोर बस स्टॉप से ही उड़ा ले गए.

इसके बाद रोडवेज बस बदायूं जिले (Badaun News) के दातागंज इलाके में लावारिस हालत में खड़ी मिली.जांच में पता चला है कि चालक, परिचालक की लापरवाही से बस चोरी हुई है.
Tags:
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...