UP News:यूपी के चोरों का जिगरा देख आप वाह..कहने को मजबूर हो जाएंगें
On
यूपी के बरेली ज़िले (Bareilly News) में चोरों ने उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) की रोडवेज बस (Roadways Bus) दिनदहाड़े बस स्टॉप से पार कर दी.बस चोरी की खबर से लखनऊ तक हड़कम्प मच गया.आनन फानन में बस चालक को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के चोर किस क़दर कलेजे के मजबूत हैं.आप इस खबर को पढ़कर अंदाज़ा लगा सकते हैं.साइकिल, बाइक, कार की चोरी होना तो आम बात है.लेकिन कोई आप से बताए कि बस चोरी हो गई है तो थोड़ा अजीब लगेगा.रुकिए जरा इतना ही नहीं अभी आपको औऱ झटका लगेगा जब यह पता चले कि बस सरकारी है औऱ दिनदहाड़े बस स्टॉप (Bareilly Roadways Bus Stop) से ही चोरी कर ली गई.यक़ीन नहीं हो रहा है न, लेक़िन ऐसा हुआ है यूपी के बरेली ज़िले में जहाँ दिनदहाड़े उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC Bus) की रोडवेज बस को चोर बस स्टॉप से ही उड़ा ले गए.

मामले में रोडवेज (Bareilly Roadways) के आरएम आर के त्रिपाठी ने बताया कि चालक की लापरवाही से चोरी की घटना हुई है. बस को बरामद कर लिया गया.पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.दोषी चालक को निलंबित कर दिया गया है.
Tags:
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
