
Mau Agnikund News : घर में अचानक लगी आग, जिंदा जल गया पूरा परिवार पाँच शवों को देख सिहर उठे गांव वाले
Mau Agnikund News उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें माँ औऱ उसके चार मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.
Mau Agnikund News : जब सोए थे नहीं पता था कि इस रात की अब सुबह नहीं हो गई, नींद खुली तब तक पूरा घर आग के आगोश में था. उठने तक का मौका नहीं मिला औऱ फिर चीख़ पुकार के बीच पाँच लोग जिंदा जल गए.

घटना की सूचना पर देर रात ही डीएम, एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचें,शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
गांव में पसरा मातम...

एक साथ पाँच शवों को देख गांव वाले सिहर उठे हैं, पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोग सरकारी व्यवस्था को कोस रहे हैं. दरअसल जिस घर में गुड्डी देवी अपने पूरे परिवार के साथ जल गई वह कच्चा झोपड़ी नुमा मकान था. उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला था. कहा जा रहा है कि यदि मकान पक्का होता तो आग नहीं भड़क पाती औऱ आज ये पांचों जिंदा होते. बरहाल गुड्डी देवी के परिजन अपनी ग़रीबी का दंश लिए पाँच शवों को बोझ लेकर अंतिम संस्कार के लिए शमशान पहुँच गए हैं.
