Mumbai crime : सनसनीखेज वारदात से दहली उद्योग नगरी, गर्लफ्रैंड को काटकर शरीर के किए टुकड़े फिर कुकर में डाल उबाल दिया
मुंबई में कुछ दिन पहले ही श्रद्धा हत्याकांड की घटना अभी ठंडी नहीं हुई थी कि एक और सनसनीखेज वारदात से मुंबई दहल उठा , यहां श्रद्धा जैसा ही लिव इन पार्टनर का मामला सामने आया जहां पार्टनर ने युवती की कटर से निर्मम हत्याकर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके टुकड़ो को काटकर कुकर में उबाल दिया,इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
हाईलाइट्स
- मुम्बई में मीरा रोड इलाके में सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कम्प
- श्रद्धा हत्याकांड की तरह घटना को दिया अंजाम
- महिला मित्र को कटर से काट कर की निर्मम हत्या
man brutally murdered his girlfriend : जादूनगरी मुम्बई में लिव इन पार्टनर के साथ कई बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं कुछ महीने पहले श्रद्धा हत्याकांड हुआ था जहां आरोपित ने उसके टुकड़े कर उसे फ्रिज में लगा दिया वहीं कुछ इसी तरह से मीरा रोडइलाके में एक और बड़ी वारदात हो गयी जहां लिव इन पार्टनर में रह रही युवती को उसके पार्टनर ने पेड़ काटने वाले कटर से काटकर निर्मम हत्या कर दी और किसी को शक न हो तो उसके शरीर के कई टुकड़े कर कुकर में उबाल दिया लेकिन पड़ोसियों को जब बदबू आयी तो सूचना पुलिस को दी,फ्लैट के अंदर पहुंची पुलिस ने अंदर से युवती के शरीर के टुकड़े बरामद किए और आरोपित को दबोच लिया.
आपसी झगड़े के बाद कर दी हत्या
मुम्बई के मीरा रोड इलाके में श्रद्धा हत्याकांड जैसा दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है यहां पिछले कई दिनों से लिव इन पार्टनर के रूप में रह रहे 56 वर्षीय मनोज साहनी पिछले 3 साल से सरस्वती वैद्य नाम की महिला के साथ मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा बिल्डिंग के 7 वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहा था. ऐसा बताया जा रहा कि आपसी झगड़े में मनोज ने आपा खो दिया और महिला मित्र की धारदार कटर से हत्या कर दी.
शरीर के टुकड़ों को डाला कुकर में
इतने से मन नहीं भरा तो उसने युवती के शरीर के टुकड़े काटकर अलग कर दिए और किसी को शक न हो तो टुकड़ो को कुकर में उबाल दिया, लेकिन दो से तीन दिन बाद फ्लैट से बदबू नीचे तक आने लगी और पड़ोसियों की नाक तक पहुंच गई शक होने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी, घटनास्थल पर डीसीपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा जहां पुलिस को पहले मनोज ने गुमराह किया,
लेकिन अंदाजा लग गया था कि यहां मर्डर हुआ है धीरे धीरे पुलिस को फ्लैट के अंदर से इंसान के शरीर के टुकड़े मिले तब जाकर हकीकत सामने आई कि मनोज साहनी ने ही साथ रहने वाली युवती का मर्डर किया, पूछताछ में मनोज ने पुलिस को बताया कि वह बोरीवली में दुकान चलाता है, उसके कारोबार में सही जानकारी नही मिल सकी है ,जिसपर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस कर रही गम्भीरता से जांच
हालांकि पुलिस की माने तो आपसी झगड़े में आरोपित ने धारदार कटर से महिला मित्र की हत्या की है, फिलहाल शव के टुकड़ो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपित को गिरफ्तार कर हर एंगल से पूछताछ की जा रही है. कि उसने ऐसा क्यों किया और अन्य बिन्दुओ को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि हत्याकांड में केवल मनोज के अलावा और कोई भी था जिसकी जांच की जा रही है.