Mahant Narendra Giri Death:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत लटकता मिला शव
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला है. मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, पुलिस जांच में जुट गई है. Mahant Narendra Giri Death News

Mahant Narendra Giri Death News:महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।प्रयागराज (Prayagraj News) स्थिति मठ में कमरे के भीतर उनका शव फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है।ऐसा बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।मौक़े पर पुलिस के उच्चाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। Narendra Giri Death
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और प्रयागराज में बाघंबरी मठ के महंत थे।प्रयागराज में संगम किनारे स्थित बांध के हनुमान जी के मंदिर की देखरेख भी इसी बाघंबरी मठ के ज़िम्मे रहती है। Mahant Narendra Giri News
पूरे देश में शोक की लहर..
महंत नरेंद्र गिरी की अचानक हुई मौत से पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई है।संतों औऱ राजनेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है।उन्होंने लिखा कि-अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!
Mahant Narendra Giri Latest News