बड़ी खबर:हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े लखनऊ में गोली मारकर हत्या..चाकुओं से किया 15 बार वार.!
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिन्दू महासभा से जुड़े हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ:यूपी में अब लग रहा है वाकई में जंगलराज आ गया है!ताजा मामला लखनऊ में दिनदहाड़े हुई हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:माब लिंचिंग का शिकार हुआ विकास.. धर्म विशेष की भीड़ ने बंधक बना किया मरणासन्न.!
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लखनऊ के ख़ुर्शीदाबाद इलाके में स्थित उनके घर मे आए दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों हमलावर भगवा रंग के पकड़े पहने हुए थे उन्होंने मिठाई के डिब्बे में असलहा और तेज धारदार हथियार छिपाया हुआ था। kamlesh tiwari murder
ये भी पढ़े-यूपी:अपने पिता के दोस्त का हत्यारा निकला बेटा..बीस साल पहले नहर किनारे लावारिस मिला था..!
पहले हमलावरों ने कमलेश तिवारी के ऊपर एक के बाद एक 15 बार धारदार हथियार से वार किया और फिर गोलीमार फ़रार हो गए।परिजन घायल अवस्था मे अस्पताल में ले गए लेक़िन थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।
कमलेश तिवारी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।एक बार उन्होंने मुस्लिम धर्म के पैग़म्बर के बारे में भी विवादित बयान दिया था।अपने बयानो की वजह से वह जेल भी जा चुके हैं।