कमलेश तिवारी हत्याकांड:सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस..हाँथ लगे कुछ अहम सुराग..हत्या से पहले 36 मिनट तक साथ रहे हत्यारे.!
हिन्दू समाज पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह की फ़ॉलोअप रिपोर्ट।
लखनऊ:हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े हुई हत्या से लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में तनाव जैसे हालात बने हुए हैं।लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना स्थल का दौरा किया और बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की दस टीमें लगा दी गई हैं।घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध..
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने हमलावारों की तलाश शुरू कर दी है।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि हमलावर कार्यालय में करीब 36 मिनट तक रुके और उसके बाद उन्होंने तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने वारदात में किसी परिचित शख्स के शामिल होने की आशंका जताई है।अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी।
बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या दो थी और वो हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर कार्यालय में घुसे थे। एक बदमाश ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे।कार्यालय में बातचीत के दौरान हमलावरों ने मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाए रिवॉल्वर और चाकू से तिवारी(kamlesh tiwari)पर हमला बोल दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हे गए। गोली की आवाज सुनते ही कार्यालय और उसके आसपास हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।