Kanpur News : कानपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग कई मजदूर जिंदा जले
कानपुर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें कई मजदूरों के जिंदा जल जानें की खबर है.यह फैक्ट्री फ़ज़लगंज इलाक़े के गड़रियनपुरवा इलाक़े में स्थित है.
Kanpur News : कानपुर के फजलगंज इलाक़े के गड़रियनपुरवा में स्थित एक साइकिल पार्ट्स की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.जिसमें कई मजदूर जिंदा जल गए.
जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट शर्किट बताई जा रही है.फैक्टरी में लगी भीषण आग से जयप्रकाश सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह परिहार निवासी जनपद उन्नाव, नरेंद्र (40) उर्फ दिन्नू सैनी पुत्र स्व. श्री महावीर सैनी निवासी थाना सचेंडी कानपुर नगर और प्रदीप (28) उर्फ राजू पुत्र राम कुमार गौतम निवासी छतरपुर थाना, शिवराजपुर कानपुर नगर शामिल हैं. वहीं, गौरव और मनोज घायल हो गए हैं.
फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी के मुताबिक एसके इंडस्ट्रीज के मालिक दीपक कटारिया हैं.उनकी फैक्ट्री में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाए जाते हैं.शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे फैक्ट्री में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. फैक्ट्री मालिक ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी.