
Kanpur Girls Hostel Bathroom Video : कानपुर गर्ल्स हॉस्टल बाथरूम वीडियो मामले में अब तक तीन गिरफ्तार
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल (Chandigarh University Girls Hostel Bathroom Video ) के वीडियो का मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूपी के कानपुर से एक वैसा ही मामला सामने आया है. यहाँ एक गर्ल्स हॉस्टल ( Kanpur Girls Hostel Video ) में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो चोरी छिपे हॉस्टल में काम करने वाला सफाईकर्मी बना रहा था. पुलिस ने अब तक सफाईकर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Kanpur Girls Hostel Bathroom Video : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में नहाते हुए लड़कियों का वीडियो बनाने वाला मामला हाल ही में सामने आया था. ये आपत्तिजनक वीडियो औऱ कोई नहीं उसी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के कहने से बना रही थी, औऱ बनाकर उसे भेज रही थी. मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, पुलिस की कार्रवाई जारी है.

कैसे हुआ खुलासा...


लड़कियों में दहशत..
घटना के बाद से हॉस्टल की लड़कियों में दहशत फैल गई है. पुलिस सुरक्षा देने का वायदा कर रही है, लेकिन छात्राओं ने हॉस्टल खाली करना शुरू कर दिया. गुरुवार देर रात तक लड़कियों के हॉस्टल से जाने का सिलसिला शुरू रहा. लड़कियों डरी हुई है कि आरोपी ने इस तरह से कई लड़कियों के वीडियो बनाए होंगें औऱ उनको पता नहीं कहां कहां शेयर किया हो. Kanpur Girls Hostel Bathroom Video
आरोपी के मोबाइल की जांच शुरु..
पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी ऋषि का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, लेकिन ये वीडियो हॉस्टल से सम्बंधित हैं कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामला बहुत संवेदनशील है, जल्दबाज़ी में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. Kanpur Girls Hostel Bathroom Video
