हैदराबाद एनकाउंटर:जिस पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में हुआ रेपिस्टों का एनकाउंटर..उन्हें क्यों कहते हैं लोग 'एनकाउंटर मैन'..!
On
शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंग रेप मर्डर मामले के चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।इस एनकाउंटर को लीड करने वाले पुलिस अधिकारी पहले भी अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
क्राइम डेस्क:शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंग रेप मर्डर के चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं।पुलिस का दावा है कि चारो आरोपी पुलिस से हथियार छीनकर भागने लगे जिसके बाद हुई फायरिंग में चारों ढ़ेर हो गए।

आपको बता दे कि वीसी सज्जनार सबसे पहले 2008 में चर्चा में आये थे।जब उन्होंने एक छात्रा के ऊपर एसिड अटैक के मामले में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।और उसके बाद वह तीनों भी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे।इस एनकाउंटर को वीसी सज्जनार लीड कर रहे थे।
सज्जनार उस वक्त वारंगल में एसपी थे।तब सज्जनार ने एसिड अटैक से जुड़े तीन आरोपियों का एनकाउंटर किया था।इन तीनों आरोपियों के प्रति लोगों में हैदराबाद गैंगरेप की तरह ही बहुत गुस्सा था।हालांकि उस वक्त हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर काफी सवाल खड़े हुए थे।
Tags:
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
