
हैदराबाद एनकाउंटर:जिस पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में हुआ रेपिस्टों का एनकाउंटर..उन्हें क्यों कहते हैं लोग 'एनकाउंटर मैन'..!

On
शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंग रेप मर्डर मामले के चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।इस एनकाउंटर को लीड करने वाले पुलिस अधिकारी पहले भी अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
क्राइम डेस्क:शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंग रेप मर्डर के चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं।पुलिस का दावा है कि चारो आरोपी पुलिस से हथियार छीनकर भागने लगे जिसके बाद हुई फायरिंग में चारों ढ़ेर हो गए।

इस एनकाउंटर को लीड कर रहे थे साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार।वीसी सज्जनार को ‘एनकाउंटर मैन’ भी कहा जाता है।लोगों का ऐसा दावा है कि वीसी के नाम से हैदराबाद में बड़े बड़े अपराधी कांपते हैं।

आपको बता दे कि वीसी सज्जनार सबसे पहले 2008 में चर्चा में आये थे।जब उन्होंने एक छात्रा के ऊपर एसिड अटैक के मामले में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।और उसके बाद वह तीनों भी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे।इस एनकाउंटर को वीसी सज्जनार लीड कर रहे थे।

Tags:
Related Posts
Latest News
18 Oct 2025 02:16:48
18 अक्टूबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है तो कुछ को आज सतर्क...