हाथरस कांड:सीबीआई को मिली कई अहम जानकारियां..साढ़े पांच घण्टे चली परिवार से पूछताछ.!
शनिवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर गाँव पहुँची, पीड़ित परिवार से क़रीब साढ़े पांच घण्टे तक टीम ने पूछताछ की..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
हाथरस:शनिवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर पीड़िता के गांव पहुँची।वहां पहुँचकर टीम ने उस खेत की जाँच पड़ताल की जहां बिटिया के साथ हैवानियत की गई थी।कुछ देर तक घटनास्थल पर रहने के बाद टीम बिटिया के घर पहुँची और फिर परिवार के लोगों से क़रीब साढ़े पांच घण्टे तक पूछताछ की।Hathras case
बिटिया के परिवार वालों से सीबीआई ने काफी सवाल पूछे। परिवार वालों की मानें तो सीबीआई ने उनसे बिटिया के व्यवहार के बारे में पूछा। उसकी भाभी से यह भी पूछा कि क्या वह अलग फोन इस्तेमाल करती हैं तो भाभी ने यही जवाब दिया कि उनके घर में एक ही फोन नंबर है, जोकि उनके पति पर रहता है।Hatharas Case cbi updates
सीबीआई की टीम ने बिटिया की भाभी, और माँ से लम्बी पूछताछ की है।बताया जा रहा है कि जब सीबीआई पूछताछ करके गई है तो अपने साथ बिटिया के कुछ कपड़े भी ले गई है।hathras case cbi latest news
सीबीआई द्वारा की जा रही जांच पड़ताल से परिवार वाले फिलहाल संतुष्ट बताए जा रहें हैं।उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि सीबीआई की पूछताछ में उन्हें किसी भज प्रकार दबाव महसूस नहीं हो रहा है।