हाथरस कांड:सीबीआई को मिली कई अहम जानकारियां..साढ़े पांच घण्टे चली परिवार से पूछताछ.!

On
शनिवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर गाँव पहुँची, पीड़ित परिवार से क़रीब साढ़े पांच घण्टे तक टीम ने पूछताछ की..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
हाथरस:शनिवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर पीड़िता के गांव पहुँची।वहां पहुँचकर टीम ने उस खेत की जाँच पड़ताल की जहां बिटिया के साथ हैवानियत की गई थी।कुछ देर तक घटनास्थल पर रहने के बाद टीम बिटिया के घर पहुँची और फिर परिवार के लोगों से क़रीब साढ़े पांच घण्टे तक पूछताछ की।Hathras case

सीबीआई की टीम ने बिटिया की भाभी, और माँ से लम्बी पूछताछ की है।बताया जा रहा है कि जब सीबीआई पूछताछ करके गई है तो अपने साथ बिटिया के कुछ कपड़े भी ले गई है।hathras case cbi latest news
Tags:
Latest News
15 Sep 2025 01:36:29
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...