व्हाट्सएप जासूसी को लेकर घिरी सरकार..राहुल के बाद प्रियंका ने बोला हमला..जान लें क्या है पूरा मामला..?
व्हाट्सएप जासूसी प्रकरण को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोल दिया है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:व्हाट्सएप जासूसी प्रकरण को लेकर सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को ट्वीट करते कहा है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए।साथ ही उन्होंने सरकार से भी जवाब मांगा है।इसके पहले राहुल गांधी ने भी सरकार से इस मामले में जवाब मांगा था।
क्या है पूरा मामला..?
बता दें कि गुरुवार को इजरायली एजेंसी द्वारा कुछ पत्रकारों वकीलों और एक्टिविस्ट की जासूसी की बात सामने आई थी।जिसके बाद से ही इस पर संग्राम छिड़ा हुआ है।विपक्षी दल सरकार के ऊपर हमलावर हैं।इस सबके बीच IT मंत्रालय ने व्हाट्सएप से इस मामले में 4 नवंबर तक जवाब मांगा है।
व्हाट्सएप की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई थी कि इजरायली एजेंसी एनएसओ ग्रुप के द्वारा Pegasus नाम के स्पाईवेयर के जरिए पत्रकारों को निशाना बनाया गया था।इसके जरिए उनके फोन कॉल, मैसेज, ऑडियो, वीडियो की जासूसी की गई थी। व्हाट्सएप ने इजरायली कंपनी पर केस भी कर दिया है।