CM Yogi Adityanath Threat : सीएम योगी आदित्यनाथ को रजा ने दी जान से मारने की धमकी ! विभाग में मच गया हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोसल मीडिया के माध्यम से गोली मारने की धमकी दी गई है. शख्स का नाम अमन रजा बताया जा रहा है जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
हाईलाइट्स
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी
- बागपत के रहने वाले अमन रजा ने सोसल मीडिया के माध्यम से दी धमकी
- अमन रजा की पोस्ट सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद मचा हड़कंप पुलिस ने किया गिरफ्तार
CM Yogi Adityanath Threat Case Bagpat : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक व्यक्ति द्वारा सोसल मीडिया मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी सम्बंधी पोस्ट डाली गई थी जिसके वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. घटना बागपत (Bagpat News) जिले की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अमन रजा (Aman Raja) नाम के शख्स के फेसबुक एकाउंट से धमकी दी गई है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन को हिरासत में ले लिया है.
फेसबुक के माध्यम से दी गई योगी को धमकी
सोसल मीडिया फेसबुक के माध्यम से बागपत के रहने वाले अमन रजा ने मुख्यमंत्री योगी को गोली से मारने की धमकी वाली पोस्ट डाली थी जिसके स्क्रीन शॉट को ट्विटर पर टैग करते हुए नितिन तोमर ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. संबंधित कोतवाली पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अमन रजा को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सूबे के मुख्यमंत्री को पहले भी दी जा चुकी है धमकी
यूपी के मुख्यमंत्री को इससे पहले भी 9 अगस्त 2022 को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है जब शाहिद नाम के व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से योगी को धमकी दी थी इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया था. लेकिन प्रयागराज की घटना के बाद पुलिस अब ज्यादा चौकन्ना हो गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को जो इस तरह से अराजकता फैलाना चाहता है उसको बक्शा नहीं जायेगा.