Baba Ka Dhaba Latest News : बाबा का ढ़ाबा वाले कांता प्रसाद ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गम्भीर
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में चर्चित हुए दिल्ली में बाबा का ढ़ाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने गुरुवार रात सुसाइड करने की कोशिश की।सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने उन्हें गम्भीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है. Baba Ka Dhaba Kanta Prasad Attempt to sucide admitted in safadarajng hospital
Baba Ka Dhaba Kanta Prasad Letest News: दिल्ली में बाबा का ढ़ाबा चलाने वाले 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने गुरुवार रात आत्महत्या करने की कोशिश की।सूचना पर तुरन्त मौक़े पर पहुँची पुलिस आनन फानन में बुजुर्ग कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।हालांकि अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की।कांता प्रसाद के साथ ढ़ाबा में रहने वाली उनकी पत्नी बादामी देवी ने इतना ज़रूर कहा है कि पिछले कई दिनों से वह तनावग्रस्त थे। Baba Ka Dhaba Kanta Prasad Sucide News

कांता प्रसाद औऱ विवाद..
बाबा जब रातों रात इंटरनेट की सनसनी बन गए और लोग इन्हें मदद करने लगे तो उसी दौरान एक विवाद हुआ।कांता प्रसाद यूट्यूब गौरव वासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मदद के नाम पर लोगों से मोटी रकम पाई है उसका कुछ हिस्सा ही हमको दिया है।गौरव पर इन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया।इन आरोपों पर गौरव ने बेबुनियाद बताया।जिसके बाद कांता प्रसाद की लोगों ने आलोचना भी।जब रेस्टोरेंट से बाबा दोबारा ढ़ाबे पर आए तो उन्होंने गौरव से माफ़ी मांगी और अपने द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर शर्मिंदगी भी ज़ाहिर की।
हाल ही में गौरव फ़िर एक बार इनके ढ़ाबे में गए थे।तब कांता प्रसाद ने हाँथ जोड़कर माफी मांगते हुए अपनी गलती मान ली थी।
