Aligarh Double Murder:अलीगढ़ में दो पक्षों के विवाद में जबरदस्त फायरिंग बाप बेटी की मौत कई घायल

यूपी के अलीगढ़ में रविवार सुबह दो पक्षों के आपसी विवाद में जबरदस्त फायरिंग हो गई जिसमें एक पक्ष के बाप बेटी समेत कई लोग घायल हो गए हैं. घटना से इलाक़े में हड़कंप मचा हुआ है. Aligarh Firing Double Murder News
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में शांति व्यवस्था चरमरा गई है. दो पक्षों के बीच हो विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसके चलते गोली लगने से पिता पुत्री की मौत हो गई है.

अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के मध्य पहले से विवाद था जो कि आपस में पारिवारिक लोग भी हैं.घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.मौके पर पिकेट लगा दी गई है वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है. मौके पर पूर्ण शान्ति है. Aligarh Double Murder News
पीड़ित पक्ष की अंजू ने बताया कि पड़ोस के देवेंद्र, राजू, ललित, लल्लू, जीतू ने हमला बोल दिया. लाठी डंडों से चढ़ाई करते हुए पथराव किया और अवैध असलहों से घर पर फायरिंग की गई. जिसमें 62 वर्षीय पिता भूरी सिंह और उनकी 32 वर्षीय बेटी राधा की मौत हो गई. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए है.