Chandraghanta Devi

अध्यात्म 

Shardiya Navratri Chandraghanta Devi: आज माँ दुर्गा के तीसरे स्वरूप देवी 'चंद्रघण्टा' की करें उपासना ! आने वाली बाधाओं से मिलती है मुक्ति

Shardiya Navratri Chandraghanta Devi: आज माँ दुर्गा के तीसरे स्वरूप देवी 'चंद्रघण्टा' की करें उपासना ! आने वाली बाधाओं से मिलती है मुक्ति Navratri 3rd Day: यूं तो नवरात्रि के हर दिन के पूजन का विशेष महत्व है, माँ के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, आज माता के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघण्टा की पूजा की जाती है, चंद्रघंटा माता के मस्तक में अर्धचंद्र सुशोभित है, दस भुजाओं में अस्त्र और शस्त्र है, इसके साथ ही इनके स्वरूप की मुद्रा युद्ध की तरह है, इसलिए इनकी साधना और पूजन से भक्त बलशाली निर्भय और पराक्रमी बनता है, माँ के भोग के लिए दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
Read More...