Shadi Shubh Muhurat Date 2022: तीन दिन बाद थम जाएगी शहनाइयों की धुन जान लें वज़ह
पिछले माह से शुरू हुआ शादियों का शोर अगले तीन दिन बाद थम जाएगा. हिन्दू पांचांग के अनुसार खरमास की वजह से एक माह तक शादियां वर्जित रहेंगीं. अगले साल यानी जनवरी 2022 में फ़िर से सहालग शुरू होंगीं. Shadi Shubh Muhurat 2022 Shadi Lagan Date 2022
Shadi Vivah Date 2022:नवम्बर माह से शुरू हुई शादियों की लगन 14 दिसम्बर से खत्म हो रहीं हैं.एक महीने तक खरमास की वजह से शादियां नहीं हो पाएंगीं. अगले साल यानी जनवरी 2022 से फ़िर से शादियों की लग्न शुरू होंगीं.Shadi Lagan December 2021
वर्ष 2021 का अंतिम विवाह मुहूर्त इसी सोमवार को होगा. इसी के साथ इस साल के सहालग भी समाप्त हो जाएंगे.पंचांग में सहालग खत्म होने के बावजूद रविवार को भी कुछ शादियां होंगी. अब शादियों के लिए अगले साल 14 जनवरी तक इंतजार करना होगा. इसके बाद बसंत पंचमी और फुलेरा दौज के अनबुझे मुहूर्त शादी के लिए मिलेंगे, इसके बाद पूरे साल तक करीब 58 सहालग बनेंगे, जो तिथियां शुभ रहेंगी.Shadi Lagan 2021
सनातन परंपरा और गणना के हिसाब से 14 दिसंबर से सूर्य अपनी गुरु राशि धनु में आएंगे.इस माह को खरमास भी कहा जाता है.ऐसे में शादी- विवाह करना वर्जित होता है.एक माह के बाद यह काम 15 जनवरी से शुरू हो जाएंगे.