आज का राशिफ़ल:इन राशियों के लिए भाग्योदय का बन रहा है योग..!
आज दिनांक 27 मार्च दिन शुक्रवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर।

मेष:नजरिया बदलनें से अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं नए मित्र बनेंगे विद्यार्थी दृढ़निश्चित से आगे बढ़ें अच्छी सफलता मिलेंगी।aaj ka rashifal
वृषभ:बिखरे कार्यों को समेटनें में सफलता मिलेंगी जल्दबाजी में फैसला ना लें बाद में परेशानी हो सकती है प्रियजन से मुलाकात होंगी।
मिथुन:उच्च अध्ययन में बेहतर विकल्प मिलने से विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे अपनों का साथ खुशी देंगा उतावलापन नुकसानदायी हो सकता है।
कर्क:कार्यस्थल पर विरोधाभासी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है व्यापारिक सौदे लाभदायी रहेंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफल रहेंगे।
सिंह:आयात-निर्यात के कारोबार में बड़ी सफलता मिलेंगी जल्दबाजी में सही निर्णय लें पाना कठिन होंगा मित्रों से कहासुनी होंने का भय है।
कन्या:प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेंगा भाग-दौड़ का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेंगा व्यापारिक समझौते कारोबारी विस्तार में सहायक होंगे।
तुला:रुके कार्यों को फिर से शुरू करना मुश्किल होंगा सार्वजनिक जीवन में अपनी छवि को लेकर चिंतित रहेंगे सोच-समझकर पूंजी निवेश करें।
वृश्चिक:भाग्योदय संभव है मित्रों के साथ पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है आप काम की धीमी गति को लेकर परेशान रहेंगे संपर्क क्षेत्र बढ़ेंगा।
धनु:बाहरी दबाव में लिए फैसले जी का जंजाल बन सकते हैं कारोबार में बेहतर बदलाव के लिए तैयार रहेंगे प्रॉपर्टी संबंधी मामले हल होंगे।
मकर:साझेदारी में नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं धार्मिक कार्यों में शामिल होकर खुशी होंगी दिखावे के चक्कर में कर्ज लेना पड़ेंगा।
कुंभ:भाग्योदय के अवसर मिलेंगे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की अनदेखी महंगी पड़ेंगी घरेलू मामलों में बाहरी दखल से बात बिगड़ सकती है।
मीन:गलती पर पछताने के बजाय आगे की सोचें राह आसान होंगी रिश्तो में चल रहा टकराव दूर हो सकता है राजकीय मामले सुलझेंगे।