Chandra Grahan 2020:दस जनवरी को पड़ने वाले इस चंद्रग्रहण पर क्यों नहीं है पूजा पाठ की मनाही..नहीं बन्द होंगे मंदिरों के कपाट..!
इस साल का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी दिन शुक्रवार को होने वाला है... चंद्रग्रहण को लेकर क्या कुछ कहना है ज्योतिषाचार्यो का जानें.. युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:साल का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को पड़ रहा है।इस ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं कि यह चंद्रग्रहण भारत मे प्रभावी होगा।तो इसको लेकर ज्योतिष वैज्ञानिको का यह कहना है कि यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। धर्मशास्त्र में इसे माद्य ग्रहण कहते हैं।
ये भी पढ़े-चंद्रग्रहण2020:साल का पहला चंद्रग्रहण दस को..इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर..रहें सावधान..!
इस ग्रहण में चंद्रमा पर ग्रहण नहीं लगता बल्कि इसका बिंब धुंधला हो जाता है।यह चंद्र ग्रहण दूसरे चंद्र ग्रहण से काफी कमजोर होगा। इसलिए ज्योतिषियों का कहना है कि भारत में इस ग्रहण का असर न के बराबर होगा। इस ग्रहण पर सूतक नहीं लगेंगे और मंदिरों के कपाट भी बंद नहीं होंगो।धार्मिक जानकारों के अनुसार इस ग्रहण को ग्रहण की कोटि में नही रखा जाता है।इसलिए इस दौरान धार्मिक कार्य करने की मनाही भी नहीं होगी। (Chandra grahan 2020)
हालांकि ग्रहण का असर लोगों की राशि के अनुसार उनके जीवन कुछ हद तक प्रभाव छोड़ सकता है।
10 जनवरी से माघ मेला लग रहा है और इस दिन पौष पूर्णिमा भी है इसलिए इस दौरान श्रद्धालू गंगा में डुबकी लगाएंगे। हालांकि पौष पूर्णिमा के दिन और ग्रहण के बाद दान पुण्य किया जा सकता है। (luner ecilipe)