Shadi Vivah Muhurat Date 2021: क्यों रुक गईं शादियां अब नवम्बर से बजेंगी शहनाइयां जानें लें विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल से शुरू हुआ 2021 के शादियों का सीज़न 16 जुलाई से समाप्त हो गया है, अब चार महीने तक शादियां नहीं होगीं , नवम्बर औऱ दिसम्बर में शादियों के मुहूर्त हैं. Shadi shubh muhurat and date 2021

Shadi shubh muhurat 2021: शहनाइयों की गूंज 16 जुलाई से थम गई है। अब शादी के शुभ मुहूर्त नवम्बर औऱ दिसम्बर में हैं। चार महीनों तक पूरी तरह से हिन्दू शादी औऱ मांगलिक कार्य बन्द रहेंगें।इन चार महीनों को चातुर्मास कहतें हैं।
क्या है चातुर्मास..
पंचांग के अनुसार चातुर्मास का आरंभ इस वर्ष 20 जुलाई से होगा और समापन 14 नवंबर को होगा।चातुर्मास में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। चातुर्मास में शादी-विवाह, मुंडन सहित सभी तरह के मांगलिक कार्यों की मनाही रहती है। shadi vivah shubh muhurat 2021
वर्ष 2021 में देवउठनी एकादशी का व्रत पंचांग के अनुसार 14 नवंबर 2021, रविवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाएगा।इसी दिन से चातुर्मास का समापन होगा।
चातुर्मास के समाप्त होते ही फ़िर से शादियों के शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे।15 नवम्बर से शुरू होकर दिसम्बर महीने तक में कुल 13 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
नवम्बर के शुभ मुहूर्त..
15 नवंबर 2021, सोमवार
16 नवंबर 2021, मंगलवार
20 नवंबर 2021, शनिवार
21 नवंबर 2021, रविवार
28 नवंबर 2021, रविवार
29 नवंबर 2021, सोमवार
30 नवंबर 2021, मंगलवार
दिसंबर के विवाह मुहूर्त
1 दिसंबर 2021, बुधवार
2 दिसंबर 2021, गुरुवार
6 दिसंबर 2021, सोमवार
7 दिसंबर 2021, मंगवार
11 दिसंबर 2021, शनिवार
13 दिसंबर 2021, सोमवार