Raksha Bandhan 2022 Kab Hai: कब है रक्षाबंधन जानें भद्रा काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी
रक्षाबंधन का पर्व इस साल कब मनाया जाएगा औऱ रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल में क्यों राखी नहीं बांधी जाती है आइए जानते हैं. Raksha Bandhan 2022 Kab Hai Bhadra Time On Raksha Bandhan 2022

Raksha Bandhan 2022: भाई बहन के प्रेम औऱ पवित्रता के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल मनाया जाता है. इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को पड़ रही है जिसके चलते 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.
सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी.ऐसे में 11 अगस्त को पूरा दिन राखी बंधवाने का मुहूर्त रहेगा. हालांकि भद्रा काल में राखी बंधवाना औऱ बांधना अशुभ माना जाता है. Raksha Bandhan Bhadra Time 2022
रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल का खास ध्यान रखा जाता है.दरअसल इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते. ऐसे में इस अशुभ समय में राखी नहीं बांधी जाती है. शास्त्रों के अनुसार, भद्रा भगवान सूर्य और छाया की पुत्री है और इस दृष्टिकोण से भद्रा शनि देव की बहन हुईं. Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat
कहा जाता है कि जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह समस्त सृष्टि को निगलने वाली थीं. वह हवन, यज्ञ और पूजा-पाठ इत्यादि मांगलिक कार्यों में रुकावट पैदा करती थीं इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है. पैराणिक कथा के अनुसार रावण ने भी अपनी बहन से भद्रा काल में राखी बंधवाई थी, जिसके चलते एक साल के अंदर रावण का अंत हो गया था.इस वजह से कोई भी बहन अपने भाई को भद्रा में राखी नहीं बांधती है.
इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल का समय शाम 5 बजकर 17 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. इस बीच मे रक्षाबंधन न मनाएं.