मौसम:क्या है नौतपा जिसके चलते आग उगलने लगा है सूरज..!
सम्पूर्ण उत्तर मध्य भारत इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है।भारतीय ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 25 मई से नौतपा शुरू हो गए हैं..जिसके चलते अगले नौ दिनों तक भयंकर गर्म पड़ने वाली है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ:इन दिनों सूरज आसमान से आग उगलने लगा है।सम्पूर्ण उत्तर मध्य भारत में भयंकर वाली गर्मी की शुरुआत हो गई है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।अगले कुछ दिनों तक पारे में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में सोमवार को भी जारी रहा मरीज़ो के बढ़ने का सिलसिला..!
गर्मी बढ़ने का एक कारण 25 मई से शुरू हुए नौतपा भी हैं।ज्योतिष के अनुसार इस समय के 9 दिन भयंकर गर्मी के होते हैं।क्योंकि इन नौ दिनों के दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है।
क्या है नौतपा..वैज्ञानिक कारण भी जानें..
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से नौतपा का आरंभ माना जाता है और इसकी शुरुआत होते ही प्रचंड गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है। इस साल 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक इसी नक्षत में रहेंगे। इस अवधि के शुरुआती 9 दिनों में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है और इस कारण इसे नौतपा कहते हैं।
मान्यता के मुताबिक, सूर्य अपने चक्कर लगाते हुए इसी वक्त रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इसकी अवधि 15 दिन की होती है। शुरू के नौ दिन भयानक गर्मी पड़ती है।
ये भी पढ़े-CBSE Exam 2020:दशवीं औऱ बारहवीं की स्थगित हुई परीक्षाओं को लेकर आई है,ये बड़ी ख़बर..!
नौतपा के चलते पड़ने वाली भीषण गर्म के पीछे ज्योतिष के साथ साथ वैज्ञानिक कारण भी है।क्योंकि भारत के ठीक बीचों-बीच से होकर कर्क रेखा गुजरती है। आठ राज्यों को काटती हुई यह इमैजिनरी लाइन मौसम के लिहाज से बड़ी अहम है। मई-जून वह वक्त होता है जब सूरत की किरणें सीधी इस रेखा पर पड़ती हैं। जब धूप सीधे पड़ेगी तो गर्मी बढ़ना स्वाभाविक है। इसके अलावा सूरज और धरती के बीच बनने वाला ऐंगल भी भारत में गर्मी के लिए जिम्मेदार है। इस ऐंगल के आधार पर ही तय होता है कि धूप कितनी तीव्रता से धरती पर आएगी।