Dhanteras 2020:धनतेरस कब है.असमंजस में हैं लोग.यहाँ जान लें सही तारीख़ औऱ शुभ मुहूर्त.!

इस साल ज्योतिष गणना और तिथियों के हेर फेर के चलते दीपावली से पहले होने वाले धनतेरस पर्व की तिथि को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पढें सटीक जानकारी..
डेस्क:दीपावली का पर्व आने वाला है।14 नवम्बर को दीपों के उत्सव वाले इस त्योहार को मनाने की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं।दरअसल दीपावली का उत्सव पूरे पाँच दिन रहता है जिसकी शुरुआत धनतेरस वाले दिन से हो जाती है।लेकिन इस साल यह उत्सव पाँच दिन का न होकर चार दिनों का ही रहेगा क्योंकि धनतेरस और नरक चतुर्दशी जिसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है वह एक ही पड़ रहें हैं।क्योंकि त्रयोदशी की तिथि 12 नवम्बर की रात्रि से लग रही है इस लिए धनतेरस 13 नवम्बर को ही मनाना ज्यादा उचित रहेगा।हालांकि दीपावली 14 नवम्बर को ही मनाई जाएगी।Dhanteras 2020

ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार इस वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी तिथि 12 नवंबर दिन गुरुवार को रात 9:30 पर आरंभ हो जाएगी जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 5:59 बजे तक रहेगी। त्रयोदशी तिथि के उदया तिथि और प्रदोष काल में होने की वजह से 13 नवंबर दिन शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाना शुभ रहेगा।
13 नवंबर की संध्या समय पर 5:59 से चतुर्थी तिथि लगेगी जो 14 नवंबर को दोपहर के समय 2:18 बजे तक रहेगी।14 नवंबर के दिन मध्य रात्रि के समय अमावस्या तिथि होगी।इस लिए दिवाली 14 नवंबर को ही मनाई जाएगी।दिवाली की रात्रि में ही गणेश जी और लक्ष्मी जी का पूजन किया जाएगा।