
Solar eclipse 2020:साल का आख़री सूर्यग्रहण कल.क्या रहेगा प्रभाव जान लें.!
साल 2020 का आख़री सूर्यग्रहण 14 दिसम्बर दिन सोमवार को है, लेक़िन भारत में इसका प्रभाव रहेगा या नहीं आइए जानते हैं युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..

डेस्क:वर्ष 2020 का आख़री सूर्यग्रहण (solar eclipse 2020) सोमवार 14 दिसम्बर को रहेगा।लेक़िन भारत में इस सूर्य ग्रहण का कोई असर नहीं रहेगा जिसके चलते यहां ग्रहण में लगने वाले सूतक कॉल का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को शाम 07 बजकर 03 मिनट से रात 12 बजकर 23 मिनट तक लगेगा।इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी।
यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं होगा,ये ग्रहण दक्षिणी अफ्रीका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और हिंद महासागर और अंटार्कटिका में पूर्ण रूप से दिखाई देगा।surya grahan 2020
14 दिसंबर को लगने जा रहे सूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि में 5 ग्रह मौजूद रहेंगे।इसे पंचग्रही योग कहा जा रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार सोमवती अमावस्या पर वृश्चिक राशि में सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र और केतु विराजमान रहेंगे।ऐसी स्थिति कई वर्षों बाद बन रही है।
