मदुरै ट्रेन हादसा

राष्ट्रीय 

Madurai Train Fire Today: मदुरै यार्ड पर ट्रेन हादसा ! लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी रेल, प्राइवेट पार्टी कोच में लग गयी भीषण आग-9 की मौत, 20 से ज्यादा झुलसे

Madurai Train Fire Today: मदुरै यार्ड पर ट्रेन हादसा ! लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी रेल, प्राइवेट पार्टी कोच में लग गयी भीषण आग-9 की मौत, 20 से ज्यादा झुलसे लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै-पुनालूर एक्सप्रेस) के प्राइवेट पार्टी कोच में तड़के सुबह मदुरै यार्ड पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 20 घायल हैं.जिनका इलाज कराया जा रहा है.रेलवे के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी ली.मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का एलान किया है.जिस प्राइवेट कोच में आग लगी उसमें यूपी के यात्री सवार थे.
Read More...