बस्ती न्यूज़

क्राइम 

Basti News: चोरों ने स्कूल की रसोई को बनाया निशाना, पेट भर खाया खाना और फिर बर्तन लेकर हुए फरार

Basti News: चोरों ने स्कूल की रसोई को बनाया निशाना, पेट भर खाया खाना और फिर बर्तन लेकर हुए फरार Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, यहां एक चोरी जो चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल दुबैलिया थाना अंतर्गत नचना गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने अजीबोगरीब तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोरी की नीयत से विद्यालय में दाखिल हुए चोरों ने सबसे पहले स्कूल की रसोई में धावा बोला रसोई के अंदर रखे हुए राशन में से सबसे पहले चोरों ने चना और पकौड़ी बनाकर खाई और इसके बाद रसोई में रखा सामान जैसे सिलेंडर,भगौना, जग, चावल, आटा और मसाला लेकर फरार हो गए.
Read More...