पत्नी ने पति पर फेंका ख़ौलता पानी

उत्तर-प्रदेश  क्राइम 

Deoria Crime In Hindi: अवैध सम्बन्धों के शक होने पर पत्नी ने सो रहे पति पर डाला खौलता पानी ! वहीं बाकियों ने बरसाई लाठियां

Deoria Crime In Hindi: अवैध सम्बन्धों के शक होने पर पत्नी ने सो रहे पति पर डाला खौलता पानी ! वहीं बाकियों ने बरसाई लाठियां यूपी (Up) के देवरिया (Deoria) से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को अपने पति के नाजायज प्यार (Illicit Relations) के बारे में पता चला तो उसने योजनाबद्ध तरीके से उसे अपने साथ मायके लेकर चली आयी, रात को जब सभी लोग सो गए तो सुबह उठकर महिला ने पति पर खौलता हुआ पानी डाल (Wife Pours Boiling Water) दिया. पत्नी के हमले से खुद को बचाने के लिए जब पति भागा तो ससुर और साले ने उसकी लाठी और डंडो से पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है तो वहीं घायल पति का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
Read More...