Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

त्रिपुरा

राष्ट्रीय 

Tripura Rath Yatra Accident : त्रिपुरा के उनाकोटि में दर्दनाक हादसा, 'उल्टा रथ यात्रा' के दौरान उतरा करंट,6 की झुलस कर मौत-15 घायल

Tripura Rath Yatra Accident : त्रिपुरा के उनाकोटि में दर्दनाक हादसा, 'उल्टा रथ यात्रा' के दौरान उतरा करंट,6 की झुलस कर मौत-15 घायल त्रिपुरा के उनाकोटी में दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया. यहां भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तर्ज पर उल्टा रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा था. तभी भारी संख्या में रथ को खींच रहे श्रद्धालुओं के भगवान का यह रथ हाईटेंशन लाइन से टकरा गया.इस दौरान हाई टेंशन लाइन से निकले करंट की चपेट में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु आ गए. जिसमें है 6 की मौत हो गई. जबकि 15 श्रद्धालू घायल है. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.सीएम त्रिपुरा ने घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है.
Read More...