तम्बाकू कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

उत्तर-प्रदेश  कानपुर 

Bansidhar Tobbaco Raid: तंबाकू व्यापारी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के दौरान मिला लग्जरी कारों से भी प्यारा 40 दशक पुराना प्रिया स्कूटर

Bansidhar Tobbaco Raid: तंबाकू व्यापारी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के दौरान मिला लग्जरी कारों से भी प्यारा 40 दशक पुराना प्रिया स्कूटर यूपी के कानपुर में तंबाकू कारोबारी के घर से करोड़ों रुपए की संपत्ति मिलने का सिलसिला जारी है. दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान व्यापारी के घर से एक से बढ़कर एक लक्जरी गाड़ियां व घड़ी मिली इन सब में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन सभी गाड़ियों के नंबर 4018 है यही नहीं इस घर में 80 के दशक का एक पुराना प्रिया स्कूटर भी पाया गया है जिसका भी नंबर 4018 है. भले ही यह स्कूटर 40 साल पुराना हो लेकिन देखने से ऐसा लगता है कि अभी भी यह किसी शोरूम में खड़ा हो आखिर क्या है इन गाड़ियों के नंबर का राज और चार दशक बीत जाने के बाद भी इस स्कूटर को क्यों सँवार कर रखा गया है.
Read More...