किदवई नगर विधानसभा

उत्तर-प्रदेश  कानपुर 

MlA Mahesh Trivedi : कानपुर नगर निगम के अधिकारियों को हड़काने लगे विधायक महेश त्रिवेदी बोले मुर्गा बनाऊंगा-उठा बैठक कराऊंगा

MlA Mahesh Trivedi : कानपुर नगर निगम के अधिकारियों को हड़काने लगे विधायक महेश त्रिवेदी बोले मुर्गा बनाऊंगा-उठा बैठक कराऊंगा कानपुर में कुछ दिन पहले बीजेपी के बिठूर विधायक अभिजीत सांगा का इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं अब किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी का नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.दरअसल जूही खलवा पुल के सम्बंध में नगर आयुक्त के बैठक में न पहुंचने पर विधायक जी का पारा हाई हो गया.जिसके बाद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सभी को मुर्गा बना दूंगा उठा बैठक कराऊंगा.
Read More...