कासगंज में दर्दनाक सड़क हादसा

उत्तर-प्रदेश 

कासगंज ट्रैक्टर हादसा: माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हुई हादसे का शिकार ! तालाब में पलटने से 15 की दर्दनाक मौत, 2 दर्जन घायल

कासगंज ट्रैक्टर हादसा: माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हुई हादसे का शिकार ! तालाब में पलटने से 15 की दर्दनाक मौत, 2 दर्जन घायल यूपी के कासगंज (Kasganj) जिले में भीषण सड़क हादसा (Tragic Road Accident) हो गया. माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रहे 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पास स्थित तालाब में पलट गई. चीख-पुकार मचते ही अफरातफरी मच गई. आनन फानन में राहगीरों की भीड़ जुटने लगी और सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर डीएम व एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य मे जुटा हुआ है. इस हादसे में 15 लोगों के मौत (Death) की खबर आ रही है, जबकि 2 दर्जन घायल हैं. सीएम ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. और हरसम्भव मदद व मुआवजे का एलान किया है.
Read More...