कान

उत्तर-प्रदेश  कानपुर 

Kanpur Irfan Solanki : बर्थडे पर पेशी में पहुंचे सपा विधायक, सीएम को भी दी जन्मदिन की बधाई- सपा विधायक पर आरोप तय-जानिए

Kanpur Irfan Solanki : बर्थडे पर पेशी में पहुंचे सपा विधायक, सीएम को भी दी जन्मदिन की बधाई- सपा विधायक पर आरोप तय-जानिए कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था जहां सुनवाई के बाद बाहर आते वक्त मुस्कुरा कर उन्होंने योगी जी के बर्थडे की उन्हें बधाई दी और खुद के बर्थडे पर भी हंसते हुए कहा मुझे भी बधाई मिलनी चाहिए. सुनवाई के दौरान कुल 4 मामलों में सुनवाई हुई जबकि 1 केस में आरोप तय हुआ है, जिसके बाद पुलिस इरफ़ान सोलंकी को महराजगंज जेल लेकर निकल गई है.
Read More...