बिना कपड़ों का गांव-जहाँ के लोग हमेशा रहते हैं निर्वस्त्र 90 सालों से चली आ रही है प्रथा
On
'बिना कपड़ों के रहते हैं पूरे गांव के लोग' हैरानी में पड़ गए न.लेकिन सच है.आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही एक अजीबोगरीब गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं. जहाँ के लोग बिना कपड़ों के रहते हैं.
Naked Village: बिना कपड़ों के कोई सड़क पर दिख जाए तो कितना अजीब लगता है, लेकिन यदि आप यह सुने कि पूरा का पूरा गांव ही बिना कपड़ों के रहता है.तब आप सोच में पड़ जाएंगें क्या सच में ऐसा है.पहले तो आपको यक़ीन ही नहीं होगा.लेकिन ये सच है.एक ऐसा गांव है जहाँ 90 सालों से लोग बिना कपड़ों के रह रहे हैं.कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि अंडरगारमेंट्स तक नहीं कोई पहनता है.औऱ इतना ही नहीं इस गांव में स्त्री,पुरुष,बच्चे नवजवान, बूढ़े सभी रहते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव के लोग परम्परा औऱ प्रथा के चलते ऐसा करते है. क्योंकि यहां के लोगों के पास रहने के लिए बढ़िया घर हैं. औऱ खाने पीने के भी शौकीन है. मतलब ये लोग ग़रीबी की वजह से नहीं प्रथा परम्परा की वजह से बिना कपड़ों के रहते हैं.
Tags:
Latest News
22 Jan 2026 01:10:44
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारोबारी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मैनेजर...
