कार में फुल रोमांस कर रहे थे कपल कपड़े सहित कार चुरा ले गए चोर सड़क पर निर्वस्त्र उतारा
On
सड़क किनारे कार में बेफिक्र होकर रोमांस (Romance In Car News) करना एक कपल को भारी पड़ गया.चोर आए गाड़ी छीनी औऱ दोनों को बिना कपड़ों (car me romance) के ही सड़क पर उतार दिया.और कपड़ो सहित कार को चुरा ले गए.सड़क पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है.
Car Romance News:अंधेरी रात में सड़क किनारे कार के भीतर रोमांस करना एक कपल के परेशानी का सबब बन गया.उनके साथ लूटपाट हो गई.चोरों के समूह ने उनकी कार में धावा बोल दिया.औऱ मारपीट कर कार चुरा ले गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बीते 17 अगस्त की बताई जा रही है. घटना की सीसीटीवी फुटेज किसी ने ट्विटर में लीक कर दी. जो अब पूरे दुनियां में वायरल हो रही है.
दोनों को निर्वस्त्र ही बाहर उतार देते हैं इसके बाद कार स्टार्ट करते हैं औऱ फिर जाते वक्त कपल के कपड़े रोड में फेंक देते हैं. बताया जा रहा है कि ब्राजील पुलिस सीसीटीवी के आधार मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है.
Tags:
Latest News
26 Nov 2025 09:58:12
आज का दिन कई राशियों के लिए नई ऊर्जा और अवसर लेकर आया है. कहीं रिश्तों में मजबूती मिलेगी तो...
