Afganistan Updates: क़ाबुल एयरपोर्ट पर प्लेनों में टैंपो टैक्सी की तरह चढ़ रहें हैं लोग कई गिरकर मरे डर व दहशत की कुछ तस्वीरें देखें यहाँ
अफगानिस्तान के क़ाबुल इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर माहौल डरावना हो गया है, तालिबान से डर कर देश छोड़कर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर इकठ्ठा है, लोग प्लेनों में किसी तरह घुसकर किसी भी देश जाना चाह रहे हैं. Kabul Airport Latest News Qabul airport Afganistan Latest Video Photo

Afganistan kabul airport Latest Updates: क़ाबुल एयरपोर्ट पर वर्तमान में जो हालात हैं उसको देख पूरा विश्व सिहर उठा है। डर व दहशत की खौफनाक तस्वीरों को पूरी दुनियां देख रही है। लेकिन अफसोस कोई निंदा के अलावा कुछ कर नहीं पा रहा है। एयरपोर्ट पर दहशत का आलम ये है कि लोग प्लेनों में ज़बरन घुसना चाह रहे हैं जो अंदर नहीं घुस पा रहे हैं वह टैम्पो टैक्सी, बस की तरह प्लेन की छत, पहिये आदि में लटक रहें हैं। Afganistan kabul airport news in Hindi
ऐसा ही एक खौफ़नाक वीडियो सामने आया है जिसमें प्लेन में दो लोग लटके हुए हैं औऱ जब प्लेन उड़ान भर देता है तो उनकी पकड़ ढ़ीली पड़ जाती है और दोनों एक एक करके हवा से ज़मीन पर गिर पड़ते हैं दोनों के चीथड़े उड़ गए।

ऐसे ही कई वीडियो औऱ तस्वीरों ने दिल दहला दिया है। लोग तालिबान के डर से किसी तरह वहां से निकलकर दूसरे देशों में जाना चाहते हैं। जमीनी रास्तों पर पूरी तरह से तालिबानी लड़ाकों का कब्ज़ा है। अफगानिस्तान से बाहर जाने का एकमात्र रास्ता हवाई मार्ग ही है। फ़िलहाल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना की सुरक्षा में है।अमेरिका वहां से अपने नागरिकों को निकालने में जुटा हुआ है। kabul airport latest news in hindi
