
IND VS PAK Asia Cup 2022:मुकाबले से पहले भारत को झटके पर झटका अब ये खिलाड़ी हुआ बीमार
On
एशिया कप के सुपर -4 में भारत पाकिस्तान (Ind vs Pak Match Asia Cup 2022) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले भारत की परेशानियां बढ़ गईं हैं.पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए औऱ अब तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के बीमार होने की खबर है.
IND VS PAK:एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच शुरू हो गए हैं.रविवार को भारत पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगें.ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी.भारत पाकिस्तान मैच (IND VS PAK) को लेकर लोगों में उत्सुकता है. लेकिन भारतीय फैंस के लिए एक औऱ बुरी ख़बर आई है. पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो चुके हैं.औऱ अब तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के बीमार होने की खबर आ रही है.

आवेश खान (Avesh Khan) के न खेलने पर दीपर चाहर को मौका मिल सकता है. वह स्टैण्डबाय खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ यूएई गए हैं. बता दें कि दीपर चाहर गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Jan 2026 09:51:40
आज 03 जनवरी 2026 को शनि की चाल कई राशियों के लिए बिगड़े काम संवार सकती है. वहीं कुछ राशियों...
