ADVERTISEMENT
राजनीति:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जनसभा में खाली कुर्सी देख रो पड़ी प्रत्याशी.!
On
जनसभा में भीड़ न जुटने पर दिल पर क्या बीतती है यह कोई भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार नीलम सोनकर से पूछे..क्या है पूरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

ADVERTISEMENT
आजमगढ़: चुनावी जनसभा में भीड़ न जुट पाने के कारण भाजपा नेत्री व वर्तमान में सांसद नीलम सोनकर फूट फूट कर खूब रोई जिसका वीडियो अब सोसल मीडया में वायरल है।
एक मीडिया वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद व प्रत्यासी नीलम सोनकर के पक्ष में चुनावी जनसभा करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय आए हुए थे।लेक़िन जब वह जनसभा स्थल पर पहुंची तो खाली कुर्सियां देख उनका दिल बैठ गया और वह अपने आंखों से निकलने वाले आंसुओं को रोक न सकी।
आपको बता दे कि इस जनसभा में खाने पीने के साथ साथ भीड़ जुटाने के लिए नाच गाने की भी व्यवस्था की गई थी।लेक़िन इसके बावजूद कार्यक्रम स्थल में भीड़ न जुट पाई।
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
11 Jul 2025 22:36:49
अगर आप हर बार बैंक, बीमा या निवेश में नए KYC फॉर्म और दस्तावेजों से परेशान हो चुके हैं तो...