UP:बाँदा में दर्दनाक सड़क हादसा.6 लोगों की मौत.रोडवेज बस औऱ ऑटो में टक्कर.!
बाँदा में गुरुवार रात क़रीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
बाँदा:गुरुवार रात क़रीब 7:30 यूपी के बाँदा ज़िले में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है।जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें हैं।road accident in banda
उपलब्ध सूचना के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के बाँदा चिल्ला मार्ग पर मवई गांव के पास एक रोडवेज बस की सीएनजी ऑटो से जोरदार भिड़ंत हो गई है।हादसे में 6 लोगों के मौत की खबर है।जबकि दर्जन भर से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।Banda news road accident
मौक़े पर पुलिस औऱ प्रशासनिक अमला डटा हुआ है।राहत बचाव कार्य जारी है।घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।Banda news
अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के दिए निर्देश, घायलों को बेहतर चिकित्सा देने के भी दिए निर्देश।