ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News:कुलाधिपति डॉ केशव अग्रवाल को बदमाशों ने मारी गोली हालत गम्भीर
On
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व सर्जन औऱ एक हिंदी अखबार के मालिक डॉ. केशव अग्रवाल को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी.बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉ. केशव हनुमान मंदिर से बाहर निकल रहे थे.गोली उनके जबड़े में लगी है. Dr Keshav Agrawal Shot News

ADVERTISEMENT
Bareilly News:बरेली में एक ख़ौफ़नाक वारदात हुई है.शनिवार रात मंदिर से लौट रहे बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व सर्जन औऱ एक हिंदी अखबार के मालिक डॉ. केशव अग्रवाल को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी.वह मंदिर से दर्शन करके लौटे थे औऱ अपनी फार्च्यूनर गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गए थे. Dr Keshav Agraval
तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए औऱ गाड़ी के सीसे से सटाकर गोली चला दी.गोली सीसे को चीरते हुई सीधे डॉ. केशव अग्रवाल के जबड़े में जा लगी.उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.गोलीकांड की यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड पर हुई है.
कौन हैं डॉ केशव अग्रवाल..
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
13 Jul 2025 09:41:37
13 जुलाई 2025 को ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए भाग्यवर्धक रहेगी. वृष, कन्या और मकर राशि को आर्थिक...