Ajit singh हत्याकांड के शूटर गिरधारी ने दोहराई विकास दुबे वाली ग़लती, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
On
लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह(ajit singh murder case)की हत्या करने वाले मुख्य हत्यारोपी शूटर गिरधारी को सोमवार तड़के पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:छह जनवरी की रात विभूतिखंड क्षेत्र में कठौता चौराहे के पास मऊ जिले के गोहना के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह पर शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं।अजीत को 25 गोलियां मारी गई थीं। मामले में मोहर सिंह की तहरीर पर आजमगढ़ के कुंटू सिंह, अखंड सिंह, शूटर गिरधारी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, मुख्य शूटर गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ajit singh murder case

इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि मामले में फरार चल रहे बाहुबली एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी विपुल सिंह, शूटर मुस्तफा, शिवेंद्र एवं राजेश तोमर समेत अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही इन आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Tags:
Latest News
24 Jan 2026 10:18:44
आज 24 जनवरी 2026 का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए खास संकेत लेकर आया है. शनि देव की कृपा...
