योगी के शहर में बदमाशों का आतंक दिन दहाड़े माँ बेटी को गोलियों से भूना.!
सीएम के शहर गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है..यहाँ दिनदहाड़े स्कूटी सवार माँ और बेटी को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया है..जिसमें माँ की मौत हो गई है..बेटी की हालत अति गम्भीर है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
गोरखपुर:यूपी में बदमाश किस कदर बेख़ौफ़ हो गए हैं इसका अंदाजा रविवार को सीएम सिटी में हुई घटना से लगाया जा सकता है।यहाँ बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े माँ और बेटी पर गोलियां बरसा दीं।जिसमें माँ की मौत हो गई है बेटी अति गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।Gorakhpur mother daughter murder

गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल माँ बेटी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने माँ डेविना मेजर को मृत घोषित कर दिया।बेटी की हालत गम्भीर है।डॉक्टरों ने बताया कि डेविना की मौत पीठ में गोली लगने की वजह से हुई है। gorakhpur crime news
ये भी पढ़ें-लखनऊ:घर से संचालित हो रहा था देह व्यापार का धंधा..ऑनलाइन होती थी लड़कियों की बुकिंग.!
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं हैं।मौक़े पर एसएसपी पहुँचे हैं।उन्होंने कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
