
फर्रुखाबाद:बाइक सवार युवक को मारी गोली..सामने आई ये वजह.!
On
फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बाइक से लौट रहे एक युवक को गोली मार दी गई, जिसके चलते युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:बीती रात रुपए पैसे के लेनदेन में एक युवक को दबंगो ने गोली मार दी।घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का है।Farrukhabad news

घायल युवक ने बताया कि मैंने अपनी बाइक नगर के मोहल्ला पटवन गली निवासी अवनीश को बेची थी।जिसमें ₹6000 उस पर बाकी रह गए थे।आज देर शाम जब वह मुझे टेडीकोन के पास मिला और रुपयों का तकादा किया।तो उसने देने से इनकार कर दिया।जिसपर पर वाद विवाद होने लगा। इसी बीच उसने मुझे जान से मारने की नियत से तमंचा निकालकर फायर कर दिया।जिससे मैं घायल हो गया।गोली मेरे बाजू में लगी।
Tags:
Related Posts
Latest News
13 Nov 2025 22:19:17
बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की सोने को लेकर की गई भविष्यवाणी फिर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर...
