
Unnao video Viral case:पति पत्नी के झगड़े का फ़ायदा उठा महिला के नजदीक आया था हेड कांस्टेबल वीडियो का दूसरा सच हैरान कर देगा
On
उन्नाव पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वह औऱ भी चौंकाने वाले हैं. (Unnao Video Viral Case Police Constable viral video )
Unnao News:सोमवार को सोशल मीडिया के वायरल हुए एक वीडियो से खाकी की जमकर किरकिरी हो गई.खाकी वर्दी पहने यूपी पुलिस का एक हेड कांस्टेबल महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए वीडियो में कैद है. वायरल वीडियो उन्नाव (Unnao Viral Video) के बांगरमऊ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दीप सिंह का है.पुलिस अधीक्षक (Unnao SP) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दीप सिंह को निलंबित कर जांच बिठा दी है.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी (IPS Dinesh Tripathi Unnao SP) ने कांस्टेबल को वीडियो के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.जांच सीओ को सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस की जांच में सामने आया है कि वीडियो (Unnao Video Viral Case) तीन साल पुराना है, उस वक्त आरोपी कांस्टेबल गंगा घाट थाने में तैनात था.

Tags:
Related Posts
Latest News
09 Nov 2025 00:00:22
आज 9 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. सिंह और मकर राशि वालों...
