×
विज्ञापन

28 August rashifal:इन राशियों के लिए अच्छा तो वहीं कुछ राशियों के लिए बुरा साबित हो सकता है आज का दिन.!

विज्ञापन

आज दिनांक 28 August दिन शुक्रवार का दैनिक राशिफ़ल (rashifal) जानें युगान्तर प्रवाह पर..

 मेष राशि:नए संपर्क करियर को नई दिशा देने में सहायक रहेंगे अचानक नई बात सामने आने से आप कोई फैसला नहीं ले पाएंगे यात्रा संभव है |

वृषभ राशि:प्रियजन के संबंध में प्रसन्नदायी समाचार मिलेंगे अनुभवी लोगों का साथ आपके काम में निखार ला सकता है समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मिथुन राशि:जोखिम के कार्यों से दूर रहें, परेशानी बढ़ सकती है व्यर्थ के विवाद में उलझने की बजाय अपने काम पर ध्यान दें, रिश्ते मजबूत होंगे।

कर्क राशि:अपनों की भावनाओं की अनदेखी न करें शांत मन से हालात समझने की कोशिश करें, काम आसान होगा कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

सिंह राशि:मांगलिक आयोजनों में शामिल होने के अवसर मिलेंगे कार्यक्षेत्र में अचानक नई चुनौतियां आ सकती है कारोबारी यात्रा हो सकती है।

कन्या राशि:जिद में आकर अपना नुकसान कर लेंगे कार्यस्थल पर आगे बढ़कर चुनौती स्वीकार करेंगे अधिकारी आपकी कार्यशैली से परेशान होंगे।

तुला राशि:किसी की मदद करने में समय व धन बर्बाद करेंगे घरेलू विवाद वरीयता से सुलझाने का प्रयास करें बाहरी दखल से बात बिगड़ेगी।

वृश्चिक राशि:बच्चों पर ज्यादा नियंत्रण उन्हें विद्रोही बना सकता है पुराने मामले सुलझेंगे करियर में बदलाव को लेकर चल रहे प्रयास सफल होंगे।

धनु राशि:कामकाज की अधिकता से परेशानी होगी प्राथमिकता तय नहीं करने से जरूरी काम अटकेंगे दूसरों पर यकीन करना नुकसानदायी रहेगा।

मकर राशि:समस्याओं को टालने से वे विकराल रूप ले सकते हैं घरेलू मामले सुलझेंगे अधिक कमाने के लालच में गलत योजना में पूंजी लगा देंगे।

कुंभ राशि:गुस्से में कहीं बात का पछतावा होगा ना चाहते हुए भी समझौता करना पड़ेगा विरोधियों के कारण आपकी योजना खटाई में बढ़ सकती हैं।

मीन राशि:प्रभावशाली लोगों का साथ तरक्की में सहायक रहेगा सामाजिक समारोह में भाग लेंगे अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते हैं।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।